पुलिसकर्मी खुद तैयार कर रहे मास्क और ग्लब्स

रायसेन. सम्भाग के जिलों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की रोज अच्छी खबर आ रही है। ऐसी ही एक खबर रायसेन की भी है जहां मास्क की कमी का हल पुलिस ने अपने ही स्तर पर निकाल लिया है। पुलिस लाइन में खुद महिला पुलिस कर्मचारी अपने हाथों से मास्क और ग्लब्स तैयार कर रही हैं। महिला पुलिस ने इसके लिए 28 मार्च से काम शुरू कर मात्र 10 दिनों में 2000 से अधिक कपड़े के मास्क और 450 से अधिक ग्लब्स तैयार कर लिए हैं। इस काम में छह महिला पुलिस कर्मचारी लगी हुई है। जो रोज ही पुलिस लाइन में 10 से 12 घंटे तक रोज काम कर रही हैं। पुलिस लाइन के टेलर रामनारायण के साथ तृप्ति नामदेव, पिंकी पाल, सुषमा, श्वेता मिश्रा, राजश्री राय, आरती बछानिया, चंचल चौहान, शीतल मेहर, नेहा पटेल ये जिम्मेदारी निभा रही हैं।