तब्लीगी जमात के मरकजियों की वजह से भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जमात पिछले महीने रायविंड मरकज में अपनी वार्षिक सामूहिक सभा का आयोजन करने को लेकर आलोचना झेल रहा है। डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार जमात ने पंजाब प्रांत सरकार के कड़े विरोध के बावजूद अपनी वार्षिक सामूहिक सभा का आयोजन किया था। पंजाब प्रांत की विशेष शाखा का कहना है कि संगठन के लगभग 70,000 से 80,000 सदस्य 10 मार्च को सभा में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। जमात के प्रबंधन दावा कर रहे हैं कि उसके वार्षिक आयोजन में ढाई लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था। इस सभा में 3,000 लोग शामिल थे जो 40 देशों से आए थे लेकिन वापस नहीं जा सके क्योंकि पाकिस्तान ने महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जमात की भारत और मलयेशिया में काफी आलोचना हुई है क्योंकि इसके कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव थे जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है।
कोरोना: पाक में भी तब्लीगी जमात की आलोचना